उत्तराखण्डमुख्य समाचार

तिब्बत की आजादी को लेकर तिब्बती समुदाय ने किया प्रदर्शन

मसूरी,

तिब्बत की आजादी को लेकर तिब्बती समुदाय के लोगों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हैप्पी वैली से झूलाघर शहीद स्थल तक महिला एवं पुरुषों ने प्रदर्शन कर चीन से आजादी की मांग की हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे लोगों ने चीन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। उन्होंने तिब्बती समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार और तिब्बत की आजादी की मांग की। महिला समिति की तेंजिग ने कहा कि तिब्बत पर चाइना ने आक्रमण कर कब्जा कर लिया जिसे अब 64 साल हो गये हैं। तब से लेकर आज तक तिब्बती समुदाय के लोग आजादी की मांग कर रहे हैं। तिब्बत में चीनी सेना तिब्बतियों का उत्पीड़न कर रही है उनको कोई सुविधा नहीं है मानवाधिकार नहीं है जिसके खिलाफ पूरे विश्व से समर्थन मांगा जा रहा है कि तिब्बत को शांतिपूर्ण तरीके से चाइना वार्ता करे और उनके देश को आजाद किया जाय। उन्होंने कहा कि उनके धर्मगुरु भी 1995 से लापता हैं जिनका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। इस मौके पर महिला समिति की अध्यक्ष छींतो ने कहा कि आज ही के दिन चीन ने तिब्बत पर कब्जा किया था, तब से लेकर आज तक चीनी सेना तिब्बत के लोगों पर अत्याचार कर रही है और उनका शोषण कर रही है। उन्होंने विश्व समुदाय से मांग की कि तिब्बत की आजादी की लिए आगे आए और चीन से वार्ता कर तिब्बत को आजादी दिलाने में सहयोग करें।