उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पुलिस ने नगर और देहात क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

रुड़की। होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। इसके लिए पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स मंगवाई गई है। पुलिस ने नगर के अलावा रायसी, सुल्तानपुर और भिक्कमपुर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होने का संदेश दिया। सीओ विवेक कुमार और लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की और होली पर किसी भी तरह का विवाद नहीं करने की हिदायत दी। कहा कि अगर छोटी मोटी कोई घटना होती है तो खुद लड़ाई झगड़ा करने के बजाए पुलिस को सूचित करें। पुलिस मौके पर पहुंचकर उचित कार्रवाई करेगी।