मनेरा स्टेडियम में हैंडबॉल प्रशिक्षण का समापन
उत्तरकाशी
खेल निदेशालय देहरादून एवं जिला प्रशासन उत्तरकाशी के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय उत्तरकाशी के द्वारा आयोजित 15 दिवसीय ओपन बालक एवं बालिका हैंडबॉल जिला स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में विशेष प्रशिक्षण शिविर में 25 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह में सहायक प्रशिक्षक नवीन चन्द्र सुयाल द्वारा सभी खिलाडि़यों को खेल किट प्रदान की गई। इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षक हैंडबॉल नवीन चन्द्र सुयाल, विवेक राणा, सुरेन्द्र सिंह, विनोद, देवेन्द्र, राकेश, देव सिंह, अजय सिंह आनंद सिंह, अमिता आदि उपस्थित रहे।