उत्तराखण्ड

13 वर्षीय किशोरी घर से लापता

रुडक़ी

संदिग्ध परिस्थितियों में 13 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो गई। मां की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने के अलावा किशोरी की तलाश को एक टीम का गठन कर दिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि 21 अगस्त को सुबह दूध लेने गई थी। 18 वर्षीय बेटा घर पर सो रहा था। दूध लेकर घर लौटी तो 13 वर्षीय पुत्री घर से गायब मिली। पुत्री की आस पास काफी तलाश की। लेकिन कहीं से कोई भी पुत्री के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।