स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया, करेंगे सम्मानित
श्रीनगर गढ़वाल।
मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा मानदेय बढ़ाने का शासनादेश जारी करने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया। कर्मचारियों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने मानदेय बढ़ाकर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया है। कर्मचारियों ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री को मेडिकल कॉलेज में पहुंचने पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का श्रेय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को देते हुए कहा कि कर्मचारियों की उक्त मुराद पूरी किये जाने से मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया है। जिसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन व समस्त कर्मचारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल का स्वागत करते है। उन्होंने कर्मचारियों को चिकित्सा सेवा में बेहतर कार्य कर आम जनता को बेहतर सेवाएं देने का आह्वान किया। आभार जताने वालों में मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी संदीप पंवार, योगेश रावत, पंकज रावत, मुकेश उनियाल, विकेश कपरूवाण, प्रदीप नेगी, संजय पांडेय, विमल जोशी, भाष्कर भट्ट, रणवीर नेगी, विपिन कठैत, राकेश जैन, दीपक चमोली, सुशील ढौड़ियाल, विनय कुमार, दीनदयाल, प्रशांत कैंतुरा आदि शामिल रहे।