ग्रामीणों ने विधायक से की तोकों को सडक़ से जोडऩे की मांग
नई टिहरी
सुनारगांव के ग्रामीणों ने कुंड, चोरणी, हिमाकासैंण और धुंगली तोक को सडक़ से जोडऩे की विधायक से मांग की। ग्रामीणों ने बताया उक्त तोकों में सडक़ न होने के कारण ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अबरार अहमद और ग्राम प्रधान सुनारगांव मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में कई ग्रामीणों ने विधायक डॉ. धन सिंह नेगी को ज्ञापन सौपते हुये बताया कि सुनारगांव के कुंड, चोराणी, हिमाकासैंण, और धुंगली तोक में करीब 90 अल्पसंख्यक परिवार निवासरत करते है, ग्रामीण लंबे समय से उक्त तोकों को सडक़ से जोडऩे की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन तोके सडक़ से नहीं जुड पाई हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि उक्त सभी तोकों सडक़ से जोडऩे के लिये करीब तीन किमी. सडक़ निर्माण की जरुरत है। तोकों के सडक़ से न जुड़े होने के कारण मरीजों और गर्भवती महिलाओं को मुख्य सडक़ तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा उत्पादित फल-सब्जी और अन्य नगदी फसलें भी बाजार तक भी पहुंच पाती है। उन्होंने विधायक से उक्त तोकों को सडक़ मार्ग से जोडऩे के लिऐ सडक़ स्वीकृति दिलाने की मांग की है। मांग करने वालों में नईम अहमद, अब्दुल रहीम, शरीफ खां, मो. गनी अखबर खां, मो. मखदूम, मो. शकूर आदि मौजूद थे।