ट्रैवल एजेंसी के नाम पर वाहनों को गिरवी रखने का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
हरिद्वार। ट्रैवल एजेंसी के नाम पर ठेके पर लिए वाहन को मोटी रकम लेकर गिरवी रखने के आरोपी को सिडकुल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को एसपी क्राइम रेखा यादव ने सिडकुल थाने में मामले का खुलासा किया है। आरोपी की निशानदेही पर हरिद्वार और अन्य राज्यों से की ठगे पांच चौपहिया वाहन बरामद हुए हैं। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। बीते वर्ष छह दिसंबर को नवोदय नगर निवासी गौतम कुमार पुत्र जयपाल सिंह ने अतुल सक्सेना पुत्र रुकमणि कुमार सक्सेना के खिलाफ घर से गाड़ी को बुकिंग पर ले जाकर वापस न करने का मामला दर्ज कराया था। आरोप था कि बीती वर्ष माह 25 नवंबर को अतुल कुमार सक्सेना अल्मोड़ा बुकिंग में जाने के लिए गाड़ी ले गया। लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी न तो गाड़ी वापस आई और न ही वह वापस आया। मकान से उनका परिवार भी गायब था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी के मोबाइल फोन और खुफिया तंत्र से दिल्ली के न्यू कोडली कॉलोनी ब्लॉक बी अशोक नगर से गिरफ्तार किया है। एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि बताया कि आरोपी अतुल कुमार सक्सेना ट्रैवल एजेंसी के नाम पर ठेके पर वहां लेकर अन्य व्यक्तियों के पास गिरवी रखना और वाहन स्वामियों द्वारा वाहन को वापस मांगने पर वाहन वापस न लौटा कर फरार हो जाता था। आरोपी ने हरियाणा, मेरठ, हरिद्वार, सहारनपुर से वाहन चोरी किए हैं। आरोपी के खिलाफ अन्य थाने में भी मुकदमे दर्ज हो सकते हैं। आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि अतुल कुमार सक्सेना का बेटा रुकमणि कुमार सक्सेना निवासी मोहल्ला के खैरूला थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत हाल नवोदय नगर को अशोक नगर नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है।