प्रमुख नेगी ने किया संडे बाजार का उद्घाटन
चमोली
नारायणबगड़ बाजार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नारायणबगड़ प्रखंड की विभिन्न स्वयंसहायता समूह की महिलाओं ने रविवार को संडे मार्केट का आयोजन किया। इस संडे मार्केट में स्थानीय लोगों के द्वारा जमकर शुद्ध पहाड़ी उत्पादों की खरीद की गई। नारायणबगड़ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नारायणबगड़ विकासखंड की जीत सिंह मार्केट में प्रखंड की विभिन्न स्वयं सहायता समूह के द्वारा संडे मार्केट का आयोजन किया गया। संडे मार्केट में समूह की महिलाओं के द्वारा शुद्ध रूप से पहाड़ी जैविक उत्पादों का विक्रय किया गया। वहीं इस अवसर पर स्थानीय लोगों के द्वारा जमकर खरीदारी की गई। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी, खंड विकास अधिकारी राकेश नयाल, सहायक खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल, जाकिर हुसैन, ब्लॉक मिशन प्रबंधक आलोक नेगी, लक्ष्मण नैनवाल समेत बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।