उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सभासद पुनेठा ने लिया शक्तिपुरबुंगा आंगनबाड़ी केंद्र गोद

चम्पावत

चम्पावत में मेरी आंगनबाड़ी मेरी पहचान कार्यक्रम की शुरुआत हुई। छतार वार्ड के सभासद लोकेश पुनेठा ने शक्तिपुरबुंगा आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने किया। शुक्रवार को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने नौनिहाल की देखभाल के लिए आम जन को जोड़ने की पहल शुरू की है। इस क्रम में मेरी आंगनबाड़ी मेरी पहचान कार्यक्रम शुरू किया गया है। योजना के तहत जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से सुविधानुसार आंगनबाड़ी केंद्र गोल लेने की अपील की गई थी। इस क्रम में छतार वार्ड के सभासद लोकेश पुनेठा ने शक्तिपुरबुंगा केंद्र को गोल लिया है। सभासद जरूरत की सामग्री केंद्र को उपलब्ध कराएंगे। डीपीओ राजेंद्र प्रसाद बिष्ट ने कहा कि योजना से नौनिहालों को लाभ मिलेगा। यहां बची सिंह पुजारी, प्रधान दीपक कुमार, प्रभारी सीडीपीओ पुष्पा चौधरी, एनएनएम कमल जोशी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री दीपा पांडेय, लक्ष्मी पांडेय, जीवंती जोशी, बीना पांडेय, तुलसी रहीं।