ताड़ीखेत में आशा कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
अल्मोड़ा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताड़ीखेत में विकासखंड की आशा कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. डीएस नबियाल ने आशाओं से प्रशिक्षण से प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारियों का अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं, शिशुओं की उचित देखरेख तथा समय पर टीकाकरण सहित रक्तचाप, मधुमेह आदि के विषय में भी आशा वर्कर्स को महत्वपूर्ण जानकारियां और प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर डॉ. अंशुल सिरोही, बीपीएम योगेश पंत, ब्लॉक समन्वयक तारा रावत, कमला जोशी, भावना बिष्ट, राधा रौतेला, हीरा नेगी, दीपा पपनै, किरण अधिकारी सहित तमाम आशा कार्यकत्रियां उपस्थित रही।