उत्तराखण्डमुख्य समाचार परम्परागत लोक अदालत में हुआ 14 मामलों का निस्तारण December 21, 2022 indiatoday9 अल्मोड़ा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला न्यायालय समेत वाह्य न्यायालयों में परम्परागत मासिक लोक अदालत आयोजित की गई। जिसमें 14 मामलों का निस्तारण किया गया। 50 हजार 300 रुपये का अर्थदंड वसूला।