न्यायिक बंदी गृह में हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
चम्पावत
मानवाधिकार दिवस पर न्यायिक बंदी गृह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विचाराधीन कैदियों को कानूनी जानकारी देकर उनकी समस्याओं को जाना। जिला जज चम्पावत कहकशा खान और प्राधिकरण के सचिव हेमन्त सिंह राणा ने न्यायिक बंदीगृह लोहाघाट में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कैदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। जिला जज ने कैदियों की समस्याओं को सुनकर निशुल्क अधिवक्ता के लिए पूछा। इस दौरान कैदियों को कानूनी जानकारी के पंपलेट भी वितरित किए।