उत्तराखण्डमुख्य समाचार

हिमवीरों ने चलाया स्वच्छता अभियान

चम्पावत

आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी छमनियां लोहाघाट ने स्वच्छता पखवाड़े के पाटन पुल से लेकर छमनियां चौड़ तक स्वच्छता अभियान का संचालन किया। इस दौरान हिमवीरों ने लोगों को जागरुक किया। आईटीबीपी के कमांडेंट बसंत कुमार नोगल के दिशा निर्देशन में हिमवीरों ने पाटन पुल, प्रेमनगर, पऊ, गलचौड़ा, रोडवेज कार्याशाला, पालीटैक्निक आदि में साफ सफाई की। इस दौरान हिमवीरों ने लोगों को जागरुक भी किया। इस मौके पर सहायक सेनानी जगदीश प्रसाद चंदोलिया, हरीश चन्द्र, मुमताज अली, सौरभ दिक्षित, नवीन चन्द्र आदि मौजूद रहे।