उत्तराखण्डमुख्य समाचार

धर्म निरपेक्ष युवा मंच ने निकाली नगर में रैली

बागेश्वर

सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्म निरपेक्ष युवा मंच के लोगों ने जागरूकता रैली निकाली। मंच से जुड़े लोग गुरुवार को नुमाईशखेत मैदान में एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंचे। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकारी नौकरी को लाखों रुपये में बेचने का काम चल रहा है। यूकेएसएसएसी समेत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग की। परीक्षाओं का वार्षिक कलैंडर जारी करने को कहा। इस मौके पर धर्मनिरपेक्ष के संयोजक विनय किरौला जयदीप कुमार गोकुल परिहार हिमांशु रौतेला उमेश उपाध्याय कविता प्रकाश वाछमी कमलेश कुमार नामिश रावत, प्रकाश बाछमी, पवन, सूरज, ओमप्रकाश, अर्जुन कुमार, नेहा, बबीता, हेमलता बिष्ट, सचिन आदि मौजूद रहे।