स्कूल में हुई चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
रुडक़ी
कुछ दिन पूर्व लंढौरा क्षेत्र के शिकारपुर के राजीव गांधी नवोदय आवासीय विद्यालय में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी का कुछ माल बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। लंढौरा क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व ग्राम शिकारपुर मार्ग स्थित राजीव गांधी नवोदय आवासीय विद्यालय में चोरी की घटना हुई थी। इस संबंध में विद्यालय के एक अध्यापक संजय कुमार की ओर से अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई थी जिसमें बताया गया था कि अज्ञात द्वारा विद्यालय में प्रवेश कर कमरों में लगे करीब 50 से अधिक बिजली के पंखे व स्विच बोर्ड चोरी कर लिए गए। इसके अलावा कुछ अन्य सामान पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। कार्यवाहक इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी बुधवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग चोरी के कुछ माल को बेचने के लिए कहीं जा रहे हैं पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को लंढौरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के कब्जे से विद्यालय से चुराए गए दर्जनभर बिजली के पंखे व कुछ अन्य सामान बरामद किया गया बताया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अवनीत उर्फ भूरु निवासी ग्राम शिकारपुर तथा इस्लाम निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली सिविल लाइन रुडक़ी बताए हैं। दोनों आरोपियों को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।