ठेकेदारों ने अधिशासी अभियंता निर्माण खंड के स्थानांतरण की उठाई मांग
अल्मोड़ा
पर्वतीय ठेकेदार संघ अल्मोड़ा ने लंबित मांगों के निराकरण की मांग की है। मामले में ठेकेदारों ने शनिवार को अधीक्षण अभियंता लोनिवि को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लंबित मांगों के निराकरण समेत अधिशासी अभियंता निर्माण खंड का जल्द से जल्द स्थानांतरण की मांग की। यहां प्रयाग सिंह बिष्ट, भगवान सिह रावल, नवाज खान आदि मौजूद रहे।