उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बाइक चोरी का केस दर्ज

रुड़की

बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगालने की तैयारी में है। सिविल लाइंस कोतवाली को वार्ड नंबर 4 लक्सरी कोतवाली लक्सर निवासी राज किरण ने तहरीर देकर बताया कि 30 नवंबर को शाम पांच बजे के आसपास भाई अंकित कुमार किसी काम से रुड़की आया था। बाइक को भाई ने बुध बाजार के पास खड़ा किया था और खरीदारी के लिए चला गया था। वापस आने पर भाई की बाइक नहीं मिली थी। पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर बाइक चोर की तलाश शुरू कर दी है।