उत्तराखण्डमुख्य समाचार

छात्रों को बताया अनुशासन और शिक्षा का महत्व

हल्द्वानी

एमबीपीजी कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग में एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। सबसे पहले प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी और विभागाध्यक्ष डॉ. सोनी टम्टा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभागाध्यक्ष ने छात्रों के जीवन में शिक्षा का महत्व और अनुशासन के बारे में बताया। प्राध्यापक डॉ. दिनेश जायसवाल ने प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम के तहत आने वाले तत्वों के विषयों की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. बनकोटी ने सेमेस्टर के लाभ बताए और विभाग के कार्यक्रम की सराहना की। प्राध्यापक गौरवेंद्र देव ने शोध को अपना लक्ष्य बनाने और रचनात्मक कार्यों के क्रियान्वयन पर जोर दिया। इस मौके पर संजय सुनाल, तरुण कुमार, अमन साहू, दीपक कुमार, राखी, समरीन आदि मौजूद रहे।