उत्तराखण्डमुख्य समाचार

मटर गली के व्यापारियों ने किया कूड़ा साफ

हल्द्वानी

सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते शहर की सफाई व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। ऐसे में मटर मली व्यापारी एसोसिएशन ने मंगलवार देर रात सफाई अभियान चलाया। संगठन अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महामंत्री पंकज गुप्ता और क्षेत्रीय पार्षद धर्मवीर डेविड ने मटर गली क्षेत्र में सफाई की। कूड़ा उठाने के साथ ही नालियों को भी साफ किया और नगर निगम के कूड़ा वाहन से कूड़ा ट्रंचिंग ग्राउंड में फेंका। व्यापारियों ने पर्यावरण मित्रों से जनहित में काम सुचारू करने की अपील की है।