उत्तराखण्डमुख्य समाचार नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया November 21, 2022 indiatoday9 अल्मोड़ा आई क्यू अस्पताल में दो दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 35 आयुष्मान कार्ड धारकों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क किए गए। आई क्यू अस्पताल के संचालक डॉ. जेसी दुर्गापाल ने बताया कि हर माह अब निशुल्क ऑपरेशन किए जाएगें।