उत्तराखण्ड

23 व 24 अप्रैल की छूटी हुई परीक्षाओं की तिथि घोषित

श्रीनगर गढ़वाल

गढ़वाल केंद्रीय विवि ने कोविड-19 संक्रमण एवं कफ्र्यू के कारण 23 एवं 24 अप्रैल की छूटी हुई परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। विवि के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उस समय उपजी परिस्थितियों के कारण जिन महाविद्यालयों व संस्थानों द्वारा 2020-21 की स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 एवं 24 अप्रैल को आयोजित नहीं करवाई गई। उनकी परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दी गई है। कहा 23 अप्रैल की परीक्षा अब सात सितंबर एवं 24 अप्रैल की परीक्षा आठ सितंबर को पूर्व परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी।