हाट मिक्स प्लांट हटाने की मांग को सीएम को भेजा ज्ञापन
टिहरी
मठियाली से हॉटमिक्स प्लांट शिफ्ट करने को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण जनता ने बैठक कर प्रस्ताव पारित किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री को डीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। सीएम को भेजे गये ज्ञापन में बताया गया कि कुछ वर्ष पूर्व से मठियाली डोबन सरोट ग्राम पंचायत के समीप हॉटमिक्स प्लांट मानकों के बिना ही धड़ल्ले से चल रहा है। जिससे निकलने वाली विषैली गैस आस-पास के 4-5 किलोमीटर के एरिया के ग्रामवासी को प्रभावित हो रहे हैं। आजकल सर्दी के सीजन पीक पर होने के कारण भी विषैली गैस के कण गांव के पास डेंस होकर गिर रहें हैं। जिससे ग्रामीणों को सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह सब चिन्यालीसौड़-सुवाखोली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे किया जा रहा है। इस ओर प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है। बैठक में प्रधान संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा, कनिष्ट प्रमुख ज्ञान सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य जयवीर सिंह रावत, ग्राम प्रधान कंडार गांव दीवान सिंह पडियार, मुकेश रावत, सोबत पडियार, प्रमुख प्रतिनिधि थौलधार बुद्धि सिंह बिष्ट, धीरज राणा,गोकुल चौहान, आनंद राणा, सचिन राणा, बीर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।