उत्तराखण्ड

अनाथ बच्चियों की मदद को आगे आए कई लोग

रुद्रप्रयाग

विकासखंड जखोली के पालाकुराली गांव की तीन नाबालिग बच्चियों की मदद के लिए प्रशासन सहित कई सामाजिक संस्थाओं व लोगों ने मदद की इच्छा जताई है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार जखोली मोहम्मद शादाब ने कहा कि पालाकुराली की तीन अनाथ बच्चियों को सरकार की ओर से मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। इस सम्बंध में राजस्व उप निरीक्षक भरत सिंह वर्तवाल ने गांव में जा कर बच्चियों के आवेदन पत्र भरकर प्राप्त कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रत्येक बच्चे को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन राज्य सरकार की ओर से दी जाती है। वहीं बाल विकास विभाग की ओर से भी योजनाओं से बच्चियों को लाभान्वित किया जा सकता है। वहीं विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी सरकार से प्रदत्त योजनाओं का हर संभव लाभ दिलाने की बात कही है। बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल का कहना है कि इस सम्बन्ध में जिला बाल कल्याण समिति को कार्यवाही के लिये निर्देशित कर दिया गया है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र कपणियां की कार्यकर्ता राजेश्वरी राणा व राइंका मालतोली में कार्यरत शिक्षिका दीपा चौधरी ने भी एक बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई है। उधर स्वयंसेवी संस्थाओं में देहरादून की एक संस्था ने भी अनाथ हुई बच्चियों की मदद के लिए इच्छा जताई गयी है।