डीएम ने सीएम की घोषणाओं की समीक्षा की
नई टिहरी। मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए डीएम इवा श्रीवास्तव ने लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। संबंधित अधिकारियों को सीएम की घोषणाओं में कोताही न बरतने की हिदायत भी दी। जिला सभागार में सीएम की घोषणाओं की समीक्षा को लेकर आहूत बैठक में डीएम इवा ने मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमणों के दौरान की गई घोषणाओं की विधानसभावार समीक्षा कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। समीक्षा के दौरान विभागीय स्तर पर पर लंबित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। अधिकांश घोषणाओं के आगणन तैयार कर वित्तीय स्वीकृति को शासन को प्रेषित किये जाने की बात बताई गई। वन विभाग के स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण को संबंधित प्रभागीय वनाधिकारियों को निर्देश दिये।