जीआईसी बांसबगड़ के राजीव कश्यप बने एनसीसी लेफ्टिनेंट
पिथौरागढ़
जीआईसी बांसबगड़ के कला शिक्षक राजीव कश्यप ने महाराष्ट्र में हुई ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में अपनी ट्रेनिंग पूर्ण कर एनसीसी लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती प्राप्त की है। उनकी इस उपलब्धि पर सीमांत में खुशी की लहर है। मेजर जनरल केजीएस राठौर ने उन्हें ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवीण रावल, ललित सिंह, बीआर कोहली सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।