उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कूड़े से राहगीर परेशान

रुड़की

नगर पंचायत पिरान कलियर के सफाई कर्मचारियों की ओर से उठाए जा रहे कूड़े को धनौरी रोड पर सड़क किनारे डाल दिया गया। जिसके कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को वहां से गुजरने को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कलियर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की ओर से दरगाह समेत पूरे क्षेत्र के कूड़े को उठाकर धनौरी रोड़ पर सड़क के किनारे डाल दिया गया। जिसके कारण सड़क किनारे लगे इन कूड़े के ढेरों के सड़ जाने से उनसे आ रही दुर्गंध से वहां से गुजरने वाले राहगीरों को अपने मुंह पर कपड़ा ढ़ककर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि कुछ लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत के अधिकारियों से की। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। नगर पंचायत की ईओ दीपाली चौधरी ने बताया मामले की जानकारी मिली है। जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।