उत्तराखण्ड

होटल के पास अजगर निकलने से मचा हडक़ंप, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

ऋषिकेश

चंद्रभागा नदी के पास एक होटल के किनारे अचानक 13 फुट लंबा अजगर निकलने से पर्यटक और स्थानीय लोगों में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। होटल में ठहरे पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने अचानक नदी किनारे एक अजगर को देखा। पहले तो अजगर को देखने के लिए लोग उसके करीब पहुंचे और फोटो लेने लगे। मगर अजगर ने हल्की सी हरकत क्या की लोग और पर्यटक डर गए। जिसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई। वन कर्मचारियों ने बताया कि अजगर की लंबाई 13 फुट लंबा है। संभवत नदी के बहाव के साथ अजगर आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचा है। बताया यदि समय रहते अजगर को नहीं पकड़ा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि जांच में पता चला है कि अजगर भूखा है। वनक्षेत्राधिकारी महेंद्र रावत ने बताया कि अजगर को वनकर्मियों ने जंगल में छोड़ दिया है।