उत्तराखण्ड

नवजात शिशुओं की माताओं को सुरक्षा सामग्री बाँटी

विकासनगर

इनरव्हील दून विकास की ओर से लेहमन अस्पताल में स्तनपान सप्ताह मनाया गया। इसमें क्लब पदाधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती नवजात शिशुओं की माताओं को तौलिया, साबुन, सेनेटाइजर, बनियान, सेनेटरी पैड आदि सामग्री से युक्त किट बांटी गई। इस दौरान अध्यक्ष रूचि ने महिलाओं को नवजात शिशुओं की देखभाल और पोषण के सम्बंध में भी जागरूक किया। इस मौके पर सीमा, ममता, शशि, नीना, भारती आदि मौजूद रही।