उत्तराखण्ड

चोरी की दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां समेत एक गिरफ्तार

रुड़की

पुलिस ने चोरी की दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से मंगलौर और लंढौरा से चोरी किए गए दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बरामद कर लिए हैं। सलीम निवासी मोहल्ला पीरगढ़ी ने 16 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि लंढौरा रोड स्थित पेट्रोल पंप से चोरों ने उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर ली थी। 18 अगस्त को नरेंद्र सिंह निवासी लंढौरा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चोरों ने ईंट भट्ठों पर खड़े उसके ट्रैक्टर-ट्रॉली को चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने लंढौरा से एक आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ईंट भट्ठे पर कार्य करता है तथा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की उसे जानकारी है कि कौन कहां पर खड़ा करता है और किस समय लेकर जाता है। वह ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर कम दामों में बेचता है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वीरेंद्र पुत्र कपिल सेन निवासी गांव लखौरा जिला मोतिहारी बिहार बताया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, लंढौरा चौकी प्रभारी अकरम अहमद, मंगलौर चौकी प्रभारी मनोज गैरोला, कांस्टेबल मनीष, संजय, उत्तम व रविंदर आदि शामिल रहे।