बाइक सवार युवकों ने की खेड़ाजट गांव मे हवाई फायरिंग
रुडकी
खेड़ा जट में दस से ज्यादा बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। अचानक फायरिंग से गांव में अफरातफरी का माहौल है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सोमवार की शाम इलाके के खेड़ाजट गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 10 से ज्यादा बाइक पर सवार होकर आए करीब 15 युवकों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी। कई राउंड फायरिंग के बाद ग्रामीणों की समझ में कुछ नहीं आया। लोगों ने अपने दरवाजे बंद करने शुरू कर दिए। बताया गया कि कई लोगों के मकानों को गोली छूकर निकली। अचानक हुई फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की वारदात से गांव का वातावरण खराब हो सकता है। किसी बड़ी घटना के घटित होने की आशंका है। मामले की जानकारी मिलते ही नारसन चौकी पुलिस गांव में पहुंच गई। नारसन चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि बाइक सवार कौन थे, किस मकसद से गोली चलायी गई। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।