पुर्तगाल के सेरा डा एस्ट्रेला में 4 साल बाद लगी सबसे भीषण आग
लिस्बन ,
पुर्तगाल के सबसे बड़े संरक्षित क्षेत्र सेरा डा एस्ट्रेला में लगी आग 2018 के बाद से देश में सबसे बड़ी आग है। 10 दिनों की आग में 26 लोग घायल हुए और 16,000 हेक्टेयर से अधिक को तबाह कर दिया गया।
पुर्तगाली नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, 500 से अधिक वाहनों और 17 विमानों द्वारा समर्थित आग से निपटने के लिए लगभग 1,700 अग्निशामकों को जुटाया गया था।
नागरिक सुरक्षा एजेंसी के राष्ट्रीय कमांडर आंद्रे फर्नाडीस ने कहा कि आग कई क्षेत्रों में तेजी से फैलने लगी।
उन्होंने कहा कि राहतकर्मी आग से खतरे में पड़े गांवों को खाली करा रहे हैं और ऐसे क्षेत्रों में यात्रा प्रतिबंध लगा रहे हैं।
संस्थान के अनुसार, पिछले पांच वर्षो में आग लगने की सबसे बड़ी 10 घटनाओं में से आधी इस साल हुई।
पुर्तगाल भीषण गर्मी और भीषण सूखे की लहरों से जूझ रहा है, जिसके कारण देश के कई हिस्सों में आग लग गई है।