खाई में गिरा पिकअप वाहन, दो लोगों की मौत
विकासनगर। उत्तरकाशी से विकासनगर की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन अणू के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जिससे वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची त्यूणी थाना पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला। थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष रवियान ने बताया कि रविवार सुबह उत्तरकाशी के टिकोची से सेब से भरा पिकअप विकासनगर मंडी जा रहा था की ओर आ रहा था। अणू से करीब एक किमी आगे बिरसाड खड्ड के पास वाहन अनियंत्रित होकर करीब सात मीटर गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव का कार्य शुरू किया। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया तो मौक पर दो लोगों के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान किशोर सिंह चौहान (25 वर्ष) पुत्र अब्दुल सिंह चौहान निवासी दुचाणू थाना मोरी उत्तरकाशी औश्र पंकज कुमार (40 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश निवासी पुरानी कालसी थाना कालसी देहरादून के रूप में हुई है। दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी त्यूणी ले जाया गया है। पंचनामा और पीएम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे