योगाभ्यास शिविर आयोजित किया
रुद्रपुर
आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में योग अभ्यास शिविर आयोजित किए गए। जीआईसी गदरपुर में भारत विकास परिषद और रेड क्रॉस सोसाइटी के बैनर तले योगाभ्यास शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक अरविंद पांडेय, पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस, नोडल अधिकारी डॉ अरुण कुमार एवं भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. अरविंद धवन ने भगवान धन्वंतरि एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उधर, चीनी मिल परिसर स्थित एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन में भी योग दिवस बनाया गया। कमांडेंट सुदेश कुमार दराल सहित बटालियन के अधिकारियों एवं जवानों ने योगासन व प्राणायाम की क्रिया करते हुए योग के सकारात्मक असर की अनुभूति प्राप्त की। एसएस पब्लिक स्कूल में भी योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।