उत्तराखण्ड

लाउडस्पीकर की आवाज को कम रखें

रुड़की

जमीअत उलेमा ए हिंद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती रियासत अली ने कहा कि नियमों का पालन करते हुए ध्वनि नापने वाले यंत्र के आने तक लाउडस्पीकर को उतार कर धार्मिक स्थल की छत पर रख दें। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि सभी धर्मों के लिए एक जैसे निर्देश जारी किए गए हैं।
शनिवार को जमीअत उलेमा ए हिंद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने लाउडस्पीकर की आवाज कम करने को लेकर मदरसा इमदादुल इस्लाम में मीटिंग की। इसमें हरिद्वार जिले के धार्मिक गुरुओं और मौजिज लोगों ने शिरकत की। मुफ्ती रियासत अली ने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से सभी धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसलिए हम सब का फर्ज है कि सरकार और अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए धार्मिक स्थालों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज डेसिबल यंत्र के हिसाब रखें। कहा कि रात और दिन में अगल-अलग आवाज रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। उसी हिसाब से हमको निर्देशों का पालन करना होगा। मुफ्ती ने कहा कि ध्वनि नापने वाले यंत्र के आने तक हमें चाहिए कि लाउडस्पीकर को उतार कर धार्मिक स्थल की छत पर रख दें। साथ उसकी आवाज कम कर लाउडस्पीकर का मुंह धार्मिक स्थल के अंदर की ओर रखें। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि अदालत ने यह फैसला सभी मजहब के लोगों के लिए सुनाया है। इसलिए कोई यह मत समझे कि किसी एक वर्ग पर नियम लागू होंगे। विधायक ने कहा कि शीघ्र ही रेलवे स्टेशन के पास स्थित मदरसा ढंढेरा के पास से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइन को हटवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि अगर कहीं और किसी जगह पर गलत जगह से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है तो वह उसकी जानकारी दें। इस दौरान अब्दुल शमी, कारी हिफजुर्रहमान फारूक, हाजी इरशाद, मुर्तजा, मास्टर निजामुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।