देश

सिद्धू मूसेवाला का अंतिम विदाई आज, पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव, बैकफुट पर आप सरकार

चंडीगढ़

पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला का पार्थिव शरीर पोस्टमॉर्टम के बाद उनके आवास पर पहुंच गया है। मंगलवार दोपहर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। रविवार को 29 वर्षीय गायक की जवाहरके गांव में हमालवरों में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। खबरें हैं कि मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग की गई थी। पंजाब में हुए इस हाई-प्रोफाइल मर्डर के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार भी सवालों के घेरे में है। वहीं, आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच डॉक्टर्स की टीम ने मूसेवाला का पोस्टमॉर्टम किया है। खबर है कि गायक के शरीर पर गोलियों को दो दर्जन से ज्यादा घाव मिले हैं। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि अधिक खून बहने के चलते उनकी मौत हुई है। फिलहाल, उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आई है।
घिरती जा रही आप सरकार
मूसेवाला की हत्या के मामले में हाईकोर्ट से लेकर सियासी दल तक मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार को घेर रहे हैं। खास बात है कि सरकार ने हाल ही में 400 से ज्यादा लोगों की सुरक्षा में कमी की थी। इसके अगले दिन ही सिंगर की हत्या की खबर सामने आई। शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने मामले की गहन जांच की मांग कर रहे हैं। साथ ही सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठ रही है।
न्यायालय ने भी सरकार से पूछे सवाल
पंजाब हाईकोर्ट ने सोमवार को राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। इसमें सुरक्षा वापस/कम लिए गए लोगों की संख्या और इस फैसले के पीछे के कारण से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। राज्य सरकार को न्यायालय के सवाल का जवाब 2 जून तक देना है।