उत्तराखण्ड

महिलाओं को दी जड़ी-बूटी कृषिकरण की जानकारी 

विकासनगर

भेषज विकास इकाई, उद्यान विभाग और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड की ओर से चलाई जा रही मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना के तहत गुरुवार को बरोटीवाला में एक दिवसीय जड़ी बूटी कृषिकरण, पौधरोपण प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया। जिला भेषज समन्वयक संजीव जैन ने महिलाओं को विभागीय योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष बरोटीवाला के आसपास चंदन, तेज-पात, सर्पगंधा आदि का कृषिकरण, पौधरोपण कराया जायेगा। उत्तराखण्ड में चन्दन के उत्पादन की असीम संभावनाएं हैं। इसके साथ ही चंदन की मांग भी अधिक है। जिला भेषज संघ देहरादून के सचिव विमल कुमार ने कृषकों को भविष्य में जड़ी बूटियों का उत्पादन कर उनके क्रय विक्रय से होने वाले फायदे की जानकारी मुहैया कराई। वर्गीकरण पर्यवेक्षक चंपा ने जड़ी-बूटी उत्पादन से लेकर उनकी बिक्री व्यवस्था की जानकारी देने के साथ ही कृषकों को निशुल्क पौध उपलब्धता, कृषक पंजीकरण व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री महिला सतत आजीविका योजना की अमिता चौहान ने सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि के क्षेत्र में रुचि पैदा कर महिलाएं अपने परिवार की आजीविका को मजबूत कर सकती हैं। इस दौरान प्रताप सिंह रौथाण, उद्यान निरीक्षक कृतिका घिल्डियाल, सुशील, रूविका, शिवानी, कविता, रीना चौहान आदि मौजूद रहे।