तीन दिवसीय दंत शिविर शुरु
नई टिहरी
नरेन्द्रनगर विधानसभा के गजा कस्बे स्थित बारात घर में सेवा टीएचडीसी ऋषिकेश के सहयोग और सीमा डेंटल कॉलेज की ओर से तीन दिवसीय दंत शिविर शुरू हो गया है। शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मीना खाती तथा सीमा डेंटल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. हिमांशु और एस धारी ने किया। सोमवार को शिविर में पंजीकरण के लिये लोगों की भीड़ जुटी रही। शिविर में दांतों की सफाई, खराब दांतों को निकालने तथा दांतों की अन्य बीमारी का इलाल किया जाएगा। सीमा डेंटल कॉलेज और अस्पताल की ओर से 18 डाक्टर शिविर में रहेंगे। मौके पर डॉ.अमित अग्रवाल, राहुल, वरुण, अंशदीप, पुलकित, दिनेश, गौरव, शुभम, डॉ. दिवाकर पैन्यूली, राजेंद्र खाती, दिनेश प्रसाद उनियाल आदि मौजूद थे।