मनोरंजन

कैंसर को मात देकर छवि फिर पहुंचीं जिम

छवि मित्तल को कुछ वक्त पहले ही ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी। वे अब जिम में लौट आई हैं। टीवी एक्ट्रेस ने फैंस को 12 मई को अपने पहले जिम आउटिंग की एक झलक दिखाई। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मैंने जो सोचा न था, वह कर दिखाया! मैं आज जिम गई।’
ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद, छवि मित्तल का यह पहला जिम आउटिंग था। उन्होंने अपने वर्कआउट के अनुभव को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल नहीं कर सकती थी, तो मैंने नहीं किया। वजन नहीं उठा सकती थी, इसलिए मैंने नहीं किया। खींच-तान से जुड़ा कोई काम नहीं कर सकती थी, तो मैंने नहीं किया। लेकिन मैंने उस चीज पर ध्यान दिया जो मैं कर सकती थी। मैं स्क्वैट्स, लंग्स, बल्गेरियाई स्प्लिट स्क्वैट्स, सिंगल लेग स्क्वैट्स और सूमो स्क्वैट्स कर सकती थी! यह काफी है। शिकायत करने की कोई वजह नहीं है!’ एक्ट्रेस के फैंस और दोस्तों ने उनकी ताकत की दाद दी कि वे अपनी सर्जरी के तुरंत बाद जिम लौट आईं। (हिफी)