श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए जिलाधिकारी ने लिया कथा व्यास से आशीर्वाद
हरिद्वार
भूपतवाला स्थित हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के 11वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे ने प्रतिभाग कर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया और कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर हरिहर पुरुषोत्तम भागवत धाम के परमाध्यक्ष कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास उदासीन महाराज व कार्यक्रम संयोजक महंत कमलदास महाराज ने जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे को रूद्राक्ष की माला, गंगाजली भेटकर व शॉल ओढ़ाकर कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से ही उन्हे मां गंगा की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि उनका जन्म प्रयागराज में हुआ। जहां त्रिवेणी संगम है और उत्तराखंड के उत्तरकाशी और हरिद्वार में मां गंगा की सेवा करने का अवसर मिला। श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर अपने जीवन का कल्याण करना चाहिए। कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश दास उदासीन महाराज ने कहा कि मनुष्य को जीवन का कल्याण करने के लिए मां गंगा के तट पर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। माता पिता गुरुजनों के साथ साथ गौ, गंगा, गीता की सेवा कर मानव कल्याण के कार्य करने से जीवन में सुख शांति समृद्धि की कामना पूर्ण होती हैं। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के संयोजक महंत कमलदास महाराज ने भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी, जिला मंत्री अनामिका शर्मा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर निगम पार्षद अनिल मिश्रा, तरुण नैयर, दिनेश पांडे, विकल राठी, ओमकार पांडे, चौधरी जगबीर सिंह रावत, विजेंद्र सिंह डागर, महेंद्र डागर, आजाद सिंह डागर, ओमकार सहित हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल से आए श्रद्धालु भक्तों ने प्रतिभाग कर श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का श्रवण किया।