सोनाक्षी की कुछ तस्वीरों से हंगामा
सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ तस्वीरों को जिस अंदाज में शेयर किया है उससे हंगामा खड़ा हो गया। अपने हाथ में अंगूठी को फ्लॉन्ट करती सोनाक्षी एक मिस्ट्रीमैन की बाजू पकड़े नजर आ रही हैं। साथ ही सोनाक्षी ने लिखा है, ‘जिस बड़े दिन का इंतजार मैं कर रही थी’ वो आ गया है। अब ऐसे में फैंस के बीच ये तस्वीर देखते हुए उनकी सगाई की अफवाह उड़ गई है। कई लोगों ने सोनाक्षी को बधाई भी दे डाली।
सोनाक्षी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने हाथों की रिंग दिखाते हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक सच होने जा रहा है और मैं इसे आपके साथ शेयर करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती। सोचा नहीं था कि ये इतना आसान होगा।’ पहले खबरें आ रही थीं कि सोनाक्षी एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जहीर उनके बेस्टफ्रेंड हैं। वह दोनों इस खबर पर काफी हंसे क्योंकि ये उनके लिए बहुत फनी था। सोनाक्षी और जहीर फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में साथ काम कर चुके हैं। हालांकि सोशल मीडिया के जमाने में ऐसा कई बार हो चुका है जब सितारे अपने किसी गाने, किसी बिजनेस या किसी फिल्म की प्रमोशन के लिए ऐसे मिस्ट्री पोस्ट शेयर करते रहे हैं।