मनोरंजन

श्रीकांत बोला के विवाह पर राजकुमार राव ने दी बधाई

एक्टर राजकुमार राव जल्द ही उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले है। बहुप्रतीक्षित मूवी के निर्देशक तुषार हीरानंदानी 23 अप्रैल को हैदराबाद में श्रीकांत बोला के विवाह समारोह का भाग बने। इस शुभ अवसर पर तुषार हीरानंदानी और राजकुमार राव ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद भी दे दिया है।
निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर नवविवाहिता की तस्वीर पोस्ट की और बोला है कि: श्रीकांत और स्वाति को नई पारी शुरू करने के लिए बधाई… श्रीकांत गरु अब तो तेरी कहानी बोलनी पड़ेगी
बता दें कि राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम पर उन्हें बधाई दी और जोड़े के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना भी की है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ एक टी-सीरीज़ फि़ल्म्स प्रस्तुत करते हैं और चाक एन चीज़ फि़ल्म्स प्रोडक्शन रुरुक्क, अस्थायी रूप से श्रीकांत बोला शीर्षक है। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित, सुमित पुरोहित और जगदीप सिद्धू द्वारा लिखा गया है। मूवी जुलाई 2022 को रिलीज की जाने वाली है।