चोरी की तीन बाईकों समेत तीन गिरफ्तार
हरिद्वार
वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गठित थाना कनखल की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग जगह से चोरी की गयी तीन बाईक भी बरामद की हैं। एसआई खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि वाहन चोरों की तलाश में लगी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरी की बाईक समेत कुछ लोग जियापोता तिराहे पर मौजूद हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों योगी धीमान निवासी गायत्री विहार कॉलोनी जमालपुर कला थाना कनखल, विवेक निवासी सीतापुर थाना ज्वालापुर व दीपक निवासी ग्राम जमालपुर कला थाना कनखल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग जगह से चोरी की गयी तीन बाईक भी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बाईकों को छोटा हाथी में लादकर मुजफ्फरनगर की तरफ बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस टीम में एसआई खेमेंद्र गंगवार, कांस्टेबल सत्येंद्र रावत, जयपाल सिंह शामिल रहे।