उत्तराखण्ड

अग्रवाल सभा ने विस अध्यक्ष को सम्मानित किया 

ऋषिकेश

अखिल भारतीय अग्रवाल सभा ने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को सम्मानित किया। उन्होंने विस अध्यक्ष को 17 जुलाई को अग्रोहा धाम हरियाणा में होने वाले कुल देवी लक्ष्मी के मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित किया। अग्रवाल सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अग्रवाल समाज का मस्तक ऊंचा किया है। उनके द्वारा अभूतपूर्व कार्य किए गए है। इस दौरान विस अध्यक्ष को सम्मानित भी किया गया। मौके पर अग्रवाल सभा के केंद्रीय संगठन मंत्री लेखराज अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, गौरव खंडेलवाल, रोशनलाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।