राज्यों से

अफगानिस्तान में दो सिख परिवारों के उत्पीडऩ पर सिख समाज में रोष

रुद्रपुर। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नानकमत्ता साहिब के अध्यक्ष सेवा सिंह ने अफगानिस्तान के काबुल में दो सिख अल्पसंख्यक परिवारों पर कट्टरपंथियों के किये जा रहे उत्पीडऩ व ग्रेनेड से हमला किये जाने की निंदा की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए अध्यक्ष सेवा सिंह ने कहा कि भारत सरकार को पत्र लिखकर अफगानिस्तान में रह रहे सिख अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की है। सेवा सिंह ने भारत सरकार से सिख अल्पसंख्यकों को सकुशल भारत बुलाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नानकमत्ता साहिब प्रत्येक सिख के साथ मजबूती से खड़ी है। सिखों का उत्पीडऩ कतई बर्दाश्त नहीं होगा। अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार दोनों सिख परिवारों व उनके सगे संबंधियों को भारत बुलाने की व्यवस्था करे तो निजी स्रोतों से प्रत्येक परिवारों को दो एकड़ जमीन और आवासीय मकान बनाकर देंगे। इससे उनका भरण पोषण होगा। इसके अलावा अफगानिस्तान से आने वाले विस्थापित सिखों के लिए संगत व गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सहयोग से रोजगार की भी उचित व्यवस्था करायी जायेगी। यहां गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी सदस्य जसवंत सिंह मौजूद रहे।