भारतीय योग संस्थान ने किया पेट रोग निवारण शिविर का आयोजन
हरिद्वार
भारतीय योग संस्थान द्वारा प्रेम नगर आश्रम में पेट रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय योग संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान देशराज ने शिविर में शामिल हुए रूड़की, सहारनपुर, देहरादून एवं हरिद्वार के सैकड़ों साधकों को रोग मुक्त जीवन जीने की शैली सिखाने के साथ उनके स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञाआओं का निराकरण किया। शिविर में साधकों को जानकारी देते हुए देशराज ने बताया कि भोजन का एक ही उपयोग है कि वह शरीर में जाकर ऊर्जा उत्पन्न करें। यदि भोजन पूरी तरह पचता नहीं है, तो वह रोगों को उत्पन्न करता है। इसलिए सूर्योदय के साथ भोजन करना चाहिए और सूर्यास्त के बाद भोजन कभी ना करें। ऐसी जीवनशैली अपनाने से वर्षों तक रोग मुक्त रहा जा सकता है। उन्होंने साधकों को कटी लपेट और अनीमा आदि क्रियाओं की विधि की भी विस्तार से जानकारी दी। गौरतलब है कि स्थापना के 56 वर्ष पूर्ण कर चुके भारतीय योग संस्थान क 4200 केंद्र देश भर में संचालित रहे हैं। शिविर का संचालन हरीश तनेजा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में डा.राधिका नागरिक उपस्थित रही। शिविर में धर्मवीर सैनी, मोहनलाल विरमानी, सुखदेव राज सीडाना, जयप्रकाश सिंहले, सुधा जैन, प्रवीण अरोड़ा, तनु त्यागी, आशीष धारीवाल, मनु जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।