होटलों और धर्मशाला में भी रेट लिस्ट चस्पा करें
ऋषिकेश
चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियों के मद्देनजर एसडीएम ऋषिकेश ने होटल, धर्मशाला संचालकों को रूम और अन्य सुविधाओं के रेट लिस्ट सार्वजनिक करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम प्रशासन को एक सप्ताह के अंदर बीटीसी समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। मंगलवार को एसडीएम ऋषिकेश अपूर्वा पांडेय ने चारधाम यात्रा को लेकर तहसील में यात्रा प्रशासन संगठन, जीएमवीएन, नगर निगम, पूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ होटल और धर्मशाला संचालकों की बैठक ली। चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी प्रांतों से आने वाले श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों इस पर चर्चा की गई।
एसडीएम ने होटल और धर्मशाला संचालकों से एक सप्ताह के अंदर कमरे आदि व्यवस्था की रिपोर्ट मांगी। साथ ही काउंटर के पास रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। इस दौरान होटल संचालकों ने श्यामपुर पुलिस चौकी के पास लगे दिशा सूचक की जानकारी दी। शहर में लड़खड़ाती पेयजल व्यवस्था, सीवर को सुचारू करने, ऑटो और विक्रम को स्टैंड से स्टैंड संचालित करवाने की मांग रखी। एसडीएम ने समस्याओं पर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर व्यैक्तिक सचिव यात्रा प्रशासन संगठन एके श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, एसएनए नगर निगम आनंद मिश्रवाण, जीएमवीएन स्वागती यशवंत सिंह, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मदन नागपाल, महामंत्री अंशुल अरोड़ा, राजीव शर्मा, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।