पीड़ित की शिकायत पर नही हो रही कार्यवाही, कौन कर रहा है जांच में देरी — जानिए पूरी खबर
हरिद्वार —
कनखल थाने में उपनिरीक्षक पद पर तैनात अधिकारी की लापरवाही सामने आ रही है। पीडित की शिकायत पर जांच आने पर जांच अधिकारी कर रहे गुमराह, नही हुई अग्रिम कार्यवाही ।
मामला योग माता पायलट बाबा अस्पताल का है जो कुछ समय पहले वाल्मिकी समाज के मरीज को योग माता पायलट लक्सर रोड पर भर्ती कराया था। मरीज की हालत ठीक न होने पर परिजनो ने मरीज को ले जाने की बात कही तो मौजूदा स्टॉफ ने मरीज की आक्सीजन हटा दी और जिस डाक्टर के संरक्षक में मरीज को भर्ती कराया गया था मरीज की हालत खराब होने पर उस वक्त डाक्टर अखिलेश चौहान मौजूद नही थे । स्टाफ ने ही कुछ देर बाद मरीज के परिजनो को वोला आपका मरीज नही बच सका है। परिजनो ने डाक्टरो से कहा हम गरीब है और एक बार सही से देख लो । लेकिन डाक्टरो ने एक नही मानी । परिजनो ने फिर मीडिया को फोन कर बुलाया तो मीडिया कर्मी कवरेज के दौरान डाक्टर सुचीत्रा चौहान व दीपक गोस्वामी ने मीडिया कर्मी के साथ भी बत्तामीजी कर दी। और मीडिया कर्मी को कहा तू आया बहुत बडा मीडिया वाला तुझ जैसे मीडिया वाले को तो हम रातो रात खत्म करवा देते है। यहा से चला जा वरना अभी मार देगे और किसी को पता भी नही चलेगा। जिसकी शिकायत कनखल थाना राजेन्द्र रावत से की गयी। कोई सज्ञान न लिये जाने पर । पीडित ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार व पुलिस महानिदेशक को शिकायत की । कनखल थाने में जब मामले की जांच आयी तो अधिकारी का पीडित पर फोन आने पर पूछा गया पीडित ने मामले में कुछ न होने की वात अधिकारी से की, अधिकारी ने थाने में आने को कहा, पीडित अगले दिन फोन पर मिलने के लिए पूछा तो कोविड कह कर बाद में मिलने के लिए कहा गया। लेकिन उपनिरीक्षक जांच अधिकारी ने लम्बे समय से इस मामले पर कोई सज्ञान नही लिया। पीडित के फोन करने पर कोई जवाब नही दिया जाता है।