उत्तराखण्ड

फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे विधायक रवि बहादुर 

हरिद्वार

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर नवरात्र व्रत में कुट्टू के आटे का सेवन करने से बीमार हुए अस्पताल में भर्ती लोगों का हालचाल जाना। कुट्टु का आटा खाकर बीमार हुए सैकड़ों लोगों को जिला अस्पताल व मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल जाना और अस्पताल के चिकित्सकों को मरीजों को उचित उपचार उपलब्ध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों द्वारा खाद्य मंत्री को कुट्टू के आटे के संबंध में सचेत किया गया था लेकिन सरकार पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही से पिछले कई वर्ष से कुट्टु के आटे के सेवन से लोगों के बीमार होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में एक साथ मरीज आना चिकित्सा विभाग के लिए भी मुश्किल खड़ा करता है। अस्पताल में स्टाफ और बेड भी कम होने से परेशानियां बहुत बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया जाएगा। इस अवसर पर अनिल भास्कर, विभाष मिश्रा, जोनी राजौर, कुलदीप त्यागी, कैश खुराना आदि कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।