नई टिहरी में कोविड आउटसोर्स कर्मियों का धरना जारी
नई टिहरी
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने जिला मुख्यालय में बीती 27 मार्च से धरने पर बैठे कोविड आउटसोर्स कर्मियों के बीच पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में जिन विभिन्न एजेंसियों के स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोविड-19 मरीजों की सेवा की, आज रोजगार देने का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने उन्हें बेरोजगार करने का काम किया है।
धरनारत कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें सरकार स्टेट उपनल में समायोजित करे, क्योंकि कोविड हमेशा ही रहना है और उनकी सेवाओं की लगातार आम जनता को जरूरत है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि सरकार बेरोजगार नौजवान साथियों के साथ अन्याय कर रही है। आज बेरोजगारों में हताशा और निराशा का माहौल है लोग भाजपा को समर्थन देकर पछता रहे। कांग्रेसियों ने धरने पर बैठक कर्मियों को समर्थन दिया। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रोशन नौटियाल, पुरुषोत्तम सिंह थलवाल आदि मौजूद रहे।