Uncategorized

 मनाली और धर्मशाला से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए वोल्वो सेवा शुरू

शिमला

एचआरटीसी ने मनाली और धर्मशाला से चंडीगढ़ एयरपोर्ट मोहाली के लिए वोल्वो सेवा शुरू कर दी है। शनिवार को परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट मोहाली से मनाली और धर्मशाला के लिए वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया। मनाली से एयरपोर्ट का किराया 1172 रुपये और धर्मशाला से 818 रुपये निर्धारित किया गया है। शिमला से एयरपोर्ट के लिए बीते साल क्रिसमस पर एचआरटीसी ने वोल्वो सेवा शुरू कर दी थी, जिसे यात्रियों का बहुत बढ़िया रिस्पांस मिला है। बड़ी संख्या में शिमला आने जाने वाले सैलानी इस वोल्वो में सफर कर रहे हैं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट मोहाली से मनाली के लिए वोल्वो शाम 7:50 पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:00 बजे मनाली पहुंचेगी।
एयरपोर्ट से धर्मशाला जाने वाली वोल्वो दोपहर बाद 02:50 पर रवाना होगी और रात 09:30 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि शिमला, मनाली और धर्मशाला के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट मोहाली से सीधी वोल्वो सेवा शुरू होने से लोगों को टैक्सियों में भारी-भरकम किराया नहीं चुकाना होगा। वोल्वो के किराये में स्थानीय लोग और सैलानी सुविधाजनक सफर कर पाएंगे। इस मौके पर एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक मुख्यालय देवासेन नेगी, ट्रैफिक मैनेजर चंडीगढ़ प्रदीप ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।